जमशेदपुर : हिन्द एकता मंच की ओर से जुगसलाई के आरपी पटेल हाई स्कूल में 22वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. इसमें कुल 183 लोगों ने रक्तदान किया. हिन्द एकता मंच के तत्वावधान में भारत के प्रथम राष्ट्रपति, डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर शिविर का आयोजन किया गया था. आयोजन स्व. कुलभूषण राय मल्होत्रा के सुपुत्र योगेश मल्होत्रा के सौजन्य से सम्पन्न हुआ. शिविर में युवाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. कुल 183 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. शिविर का उद्देश्य रक्त की आवश्यकता को पूरा करने और समाज में सेवा भावना को प्रोत्साहित करना था.
ये थे मौजूद
पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, जुगसलाई थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद, योगेश मल्होत्रा, निताई शासमल, उदय चौधरी, आमोद दूबे, संजीव तिवारी, संस्था के संरक्षक नागेंद्र पांडेय, संस्था के अध्यक्ष सुनील सिंह, रंजीत उपाध्याय, प्रभाकर प्रसाद, कृष्णकांत पांडे, दीपक सिंह, दीपक हल्दिया, राहुल केशरी, शुभम ठाकुर, मुकेश शर्मा, रामा सिंह, अरविंद मिश्रा, मणी सिंह और मुरली पांडे आदि शामिल थे.