जमशेदपुर : डिमना डैम हेलीपेड मैदान में डिमना डैम और टाटा कंपनी के विस्थापितों की एक हुई. बैठक में विस्थापितों ने अपनी मांगों और समस्याओं को रखा. सरकार और टाटा कंपनी से समाधान की मांग की. सोमवार को होने वाली बैठक के लिए प्रस्ताव भी पारित किए गए.
ये हैं प्रस्ताव
-
टाटा कंपनी और डिमना डैम के विस्थापितों को विस्थापित प्रमाण पत्र देने.
-
1932 खतियान के आधार पर विस्थापितों को चिन्हित कर पुनर्वास व मुआवजा देने.
-
1996 के सर्वे सेटलमेंट को रद्द करने.
-
डिमना डैम विस्थापित के साथ 32 दौर की सरकार, कंपनी और विस्थापितों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता जो बंद हो गया था, उसे शुरू करने.
-
डिमना डैम और टाटा कंपनी में जो जमीन कंपनी के अधीन नहीं है उसे अधिक भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत पुनः विस्थापितों को वापस करने.
-
टाटा कंपनी की बहाली में डिमना डैम और टाटा कंपनी से हुए विस्थापितों को प्राथमिकता देने. टाटा कंपनी के ठेकेदारी में भी विस्थापितों को प्राथमिकता देने.