जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबंदा पुलिस ने पन्ना खनन के दौरान पत्थर से दबकर एक की मौत होने और शव का जला हुआ अवशेष बरामद होने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें गुड़ाबंदा के हतियापाटा गांव का देवाशीष प्रधान और खड़ियाडीह टोला का राहुल प्रसाद मुंडा उर्फ अशोक मुंडा शामिल है. दोनों आरोपियों का पहले से ही जेल जाने का आपराधिक इतिहास भी रहा है.
गंगाराम सरदार उर्फ बाबु सरदार के बारे में आवेदन में बताया गया था कि 30 दिसंबर 2023 को पन्ना पत्थर का खनन करवाने के दौरान उसकी दबकर मौत हो गई थी. घटना के बाद शव का जल्द ही अंतिम संस्कार भी कर देने की धमकी आरोपियों की ओर से दी गई थी.
शव का अवशेष बरामद
पुलिस ने जांच के क्रम में शव का जला हुआ अवशेष भी बरामद किया है जिसे जांच के लिए भेजने की विभागीय तैयारी चल रही है.
ये हुआ बरामद
आरोपी देवाशीष के पास से पुलिस ने 25 ग्राम पन्ना, मोबाइल और बाइक भी बरामद किया है. इसी तरह के राहुल के पास से 47 ग्राम पन्ना के साथ-साथ पुलिस ने बाबु सरदार के शव का जला हुआ अवशेष भी बरामद किया है.
इनकी बनी थी छापेमारी टीम
घटना के बाद छापेमारी के लिए गुड़ाबंदा थानेदार परवेज आलम, एसआई विनय कुमार, एएसआई अजय कुमार सिंह के अलावा सशस्त्र बल की टीम बनाई गई थी. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.