जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना क्षेत्र के केड़ो गांव में बन रहे कल्वर्ट में उपयोग किया जाने वाला समान की चोरी कर भागते हुए सुंदरनगर पुलिस की ओर से दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आज न्यायिक हिरासत में भेजने का काम किया जा रहा है.
परसुडीह के हैं दोनों आरोपी
दोनों आरोपी परसुडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इसमें से निखिल राज परसुडीह के गदड़ा का रहने वाला है जबकि आकाश वर्मा राहरगोड़ा का रहने वाला हैं.
थाना प्रभारी ने की पहल
घटना की जानकारी शुक्रवार को सुंदरनगर थाना प्रभारी शंकर कुशवाहा को मिली थी. यह जानकारी निर्माण कार्य करवा रहे ठेकेदार की ओर से दी गई थी. इसके बाद ही पुलिस हरकत में आई और दो लोगों को पकड़ लिया. इनके पास से एक बाइक, एक पिकअप वैन, जरनेटर और सेंटरिंग में उपयोग किया जाने वाला सामान बरामद किया गया है.