जमशेदपुर : शहर की गोविंदपुर पुलिस ने छिनतई के मामले की जांच के क्रम में छिनतई की चेन खरीदने में टेल्को एसएल ज्वेलर्स के मालिक विकास कुमार उर्फ मंटू समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ज्वेलर्स मालिक का खुलासा सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत और सिटी डीएसपी सुधीर कुमार ने सोमवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया.
बुलेट सवार दो बदमाशों ने महिला के गले से खड़ंगाझाड़ के निकट चेन की छिनतई कर ली थी. चेन दो तोले का था. इस मामले में पुलिस ने बिरसानगर जोन नंबर 5 का रोहित मुर्मू को गिरफ्तार किया था. उसने ही पुलिस को बताया कि उसने टेल्को में एक ज्वेलर्स से चेन बेची है.
गलाकर किया था 19.5 ग्राम
सिटी एसपी का कहना है कि जब रोहित को लेकर टेल्को के एसएल ज्वेलर्स के यहां छापेमारी की गई तब विकास ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. चेन को उसने 83,500 रुपये में बेचा था. चेन को विकास ने गलाकर 19.5 ग्राम का बना दिया था.
2019 में विकास गया था साकची थाने से जेल
एसएल ज्वेलर्स का मालिक विकास कुमार उर्फ मंटू इसके पहले इसी तरह के मामले में 2019 में साकची थाने से जेल गया था. मंटू टेल्को कॉलोनी का रहने वाला है. इसी तरह से रोहित गोलमुरी और साकची थाने से पहले भी जेल जा चुका है.