जमशेदपुर : जुगसलाई में पुराने विवाद को लेकर रविवार की देर रात एमडी मजीद और उसके साथी महफूज आलम को बाइक सवार चार बदमाशों ने गोली मार दी. घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मजीद घटना की रात अपने मानगो के साथ महफूज आलम को छोड़ने के लिए उसके घर जा रहा था. इस दौरान ही रास्ते में रोककर गोली मारी गई.
इन्हें बनाया गया है आरोपी
पूरे मामले में सब्बो, अलतमत, मुजाहिद उर्फ बबलु खान और विक्की को आरोपी बनाया गया है. मामले में विक्की को मुख्य आरोपी बनाया गया है. विक्की का ही मजीद के साथ पहले से ही विवाद चल रहा था.
जुगसलाई में है टायर की दुकान
मजीद की बात करें तो जुगसलाई में उसकी टायर दुकान है. दुकान पर विक्की पहले रंगदारी मांगने के लिए आया हुआ था. रंगदारी नहीं देने पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस तरह की योजना बनायी थी.
सलीम के घर पार्टी मनाने गया था मजीद और महफूज
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार की रात मजीद और महफूज जुगसलाई में सलीम के घर पार्टी मनाने के लिए गया हुआ था. महफूज के पास बाइक नहीं होने के कारण मजीद उसे अपनी बाइक से घर छोड़ने जा रहा था. इस दौरान ही जुगसलाई मुर्गी चौक पर आरोपियों ने रोका और फायरिंग कर दी.