जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के सहारा सिटी के रहनेवाले रेयान को पुलिस टीम ने शुक्रवार को रांची से गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ 20 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की ठगी करने का आरोप है. रेयान को पुलिस गिरफ्तार कर शनिवार को जमशेदपुर लेकर पहुंची और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बदमाशों ने नीरज दुबे को दौड़ा-दौड़ाकर मारी थी गोली, देखिये (VIDEO)
15 फीसदी कमीशन के नाम पर करता था ठगी
भुक्तभोगी में मो. शहनवाज वे बताया कि उसने 3 लाख रुपये रेयान को दिया था. उससे कहा गया था वह 15 फीसदी कमीशन दिया करेगा. रुपये लेने के बाद रेयान ने कभी भी कमीशन के नाम पर कुछ भी नहीं दिया. रुपये की मांग करने पर वह टाल-मटोल करता था. कभी बिहार में खुद को बताया था तो कभी कोलकाता में रहने की बात कहकर टाल-मटोल कर जाता था.
तीन लाख का चेक भी कर गया बाउंस
मो. शहनवाज ने बताया कि जब उसने दबाव बनाया तब रेयान ने 3 लाख रुपये का चेक दिया था. चेक को बैंक में जमा करने पर वह बाउंस कर गया. इसके बाद वह मामले को लेकर मानगो थाने तक भी गया था. इसके बाद ही पुलिस टीम इस दिशा में सक्रिय हुई और अंततः आरोपी को रांची से गिरफ्तार कर लिया गया.
फर्जी तरीके से चलाता था शेयर मार्केट
पुलिस ने जांच के बाद बताया कि आरोपी रेयान किसी शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट में पैसा नहीं लगाता था. वह रुपये अपने पास ही जमा रखता था. जब उसपर रुपये देने का दबाव ज्यादा बनने लगा था, तब वह रांची फरार हो गया. रांची के बाद वह विदेश जाने की तैयारी में था. इसके पहले ही मानगो की पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया.
रुपये वसूलने के लिये बनाया था 10 एजेंट
रेयान के बारे में पुलिस का कहना है कि रुपये वसूलने के लिये 10 एजेंटो को बहाल कर रखा था. सभी एजेंटों को वह मासिक वेतन भी दिया करता था. एक एजेंट ने पुलिस को बताया कि उसने खुद डेढ़ करोड़ रुपये वसूल कर रेयान को दिया है. इसी तरह से बाकी एजेंट भी रुपये वसूल करने के बाद रेयान के पास जमा करते थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अखिलेश से कम क्रेज नहीं है गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव का