जमशेदपुर : गोलमुरी के ट्यूब डिवीजन कंपनी मेन रोड पर मंगलवार को 22 चक्का ट्रक पलट गया. घटना में चालक और खलासी के घायल होने की सूचना है. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
मेन रोड पर 22 चक्का ट्रक के पलट जाने से मेन रोड पर सड़क जाम जैसी समस्या उत्पन्न हो गई थी. सूचना पर पुलिस पहुंची और अपने स्तर आवागमन सामान्य कराया. बताया जा रहा है कि घायल चालक और खलासी को हल्की चोटें आई है.