जमशेदपुर : गायत्री शक्तिपीठ की ओर से परसुडीह के सोपोडेरा गांधी मैदान में 24 कुंडीय महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. 2 मार्च से 5 मार्च तक चलने वाले यज्ञ के पहले दिन ध्वजारोहण किया गया और भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई. यह कलश यात्रा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था.
पूर्व जिला पार्षद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने किया ध्वजारोहण
कार्यक्रम में सर्वप्रथम ध्वज का पूजन और ध्वजारोहण मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह की ओर से किया गया. उन्होंने कहा कि यज्ञ जैसे कार्यक्रम के आयोजन से ही गांव, समाज और राज्य में शांति और खुशहाली की कामना की जा सकती है.
कलश यात्रा में 700 महिलाओं ने लिया हिस्सा
यज्ञ के पहले दिन निकाली गई कलश यात्रा में 700 महिलाओं ने हिस्सा लिया. यह लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. लोगों की भीड़ देखते ही बन रही थी.
झांकी भी लोगों को अपनी तरफ खीचा
कलश यात्रा के आगे-आगे झांकी भी चल रही थी. झांकी में भगवान श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान जी की झांकी लोगों को अपनी तरफ खीचने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा था. इसके बाद 51 कुंवारी कन्याएं कलश लेकर चल रही थी. उसके बाद गांव की महिलाएं थी. यात्रा के दौरान भजन संगीत भी बज रहे थे.
ये थे मौजूद
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शक्तिपीठ के सुरेश लाल, प्रभाकर राव, मुनमुन सेन, किरण, लता, आयोजकों में जनार्दन प्रसाद, शशि भूषण, पीके करवा, विमल पाल, शिव कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.