जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र में हुए विकास गुप्ता उर्फ विकास काना हत्याकांड में पुलिस ने शुक्रवार आधी रात उमेश साव समेत कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी गालुडीह के हवेली ढाबा से हुई है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की थी. उमेश साव मामले का नामजद आरोपी है. मामले में विकास झा, गौरव राय और उमेश दास के खिलाफ गोली मारकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया था.
गणेश सिंह का सहयोगी था विकास काना
विकास काना की बात करें तो वह जेल में बद गणेश सिंह का सहयोगी था. विकास काना पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह कई मामलों में पहले जेल भी गया था. हालाकि घटना के संबंध में उलीडीह थाना प्रभारी से संपर्क करने पर कहा कि किसी की गिरफ्ती नहीं हुई है. मामले में घटना के बाद से ही कई लोगों से पूछताछ की जा रही है.
दिन-दहाड़े मारी गई थी गोली
विकास काना को एक अक्टूबर को दिन-दहाड़े सुबह के 11 बजे बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी. घटना के दिन वह घर से निकलने वाला ही था कि दरभंगा डेयरी के पास उसी गोली मारी गई थी. उसकी गर्दन और पीठ पर गोली लगी थी. घर से 50 मीटर की दूरी पर ही बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था.