जमशेदपुर : झारखंड के पांचों मेडिकल कॉलेज में तैनात सीनियर रेजिडेंट सोमवार से हड़ताल पर चले गए है। जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल के भी 40 सीनियर रेजिडेंट ने ओपीडी में ड्यूटी नहीं की। वहीं अस्पताल के इमरजेंसी में पूर्व की भांति ड्यूटी पर तैनात रहे। इन लोगों ने ओपीडी व ऑपरेशन थियेटर में भी अपनी सेवा नहीं दी। सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर सातवें वेतनमान के मिलने वाले एरियर की मांगको लेकर आन्दोलनरत है।
बता दें कि कुछ दिनों पूर्व ही सभी मेडिकल कॉलेज में लगभग 500 सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने एक साथ एरियर नहीं मिलने का काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया था, अब वे हड़ताल पर चले गए। डॉक्टरों का कहना है कि वे पिछले चार साल से उन सभी को सातवें वेतनमान का एरियर नहीं मिला है, इसको लेकर स्वास्थ्य सचिव, प्रधान सचिव सहित स्वास्थ्य मंत्री तक को पत्र लिख इसकी मांग की गई लेकिन आज तक किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई है। अपनी मांगो को लेकर एक सप्ताह तक काला बिल्ला लगाकर काम किया लेकिन किसी प्रकार की कोई पहल नहीं हुई। इसलिए अब ओपीडी बंद रखने का निर्णय उन्होंने लिया है। डाक्टरों ने घोषणा की है कि अब भी अगर कोई सुनवाई नहीं होती है तो इमरजेंसी सहित अन्य सेवा को भी ठप कर देंगे।