जमशेदपुर : रेलवे मेंस कांग्रेस चक्रधरपुर मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल संयोजक शशि मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक अरुण जे राठौर, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी ऋषभ सिन्हा और वरीय मंडल विद्युत अभियंता(ओपी) चंद्रशेखर से मुलाकात की. इस दौरान मंडल के कर्मचारियों की मांगों को अधिकारियो के समक्ष रखा और समाधान करने की माँग की.
डीआरएम को बताया कि लोको पॉइलेट (गुड्स) के पद पर दिया जा रहा प्रमोशन पर पुनः विचार करें. सरडिहा में पोस्टेड कर्मचारियों की स्थाई पोस्टिंग नहीं कर 6 माह का रोटेशन सिस्टम लागू किया जाये, टाटा का ब्रांच लाइन (बहलदा, रायरंगपुर, बादामपहाड़, गुमी और गुरुमहासनी) में कार्यरत कर्मचारियों को टाटा में आवास रखने की अनुमति देने, मंडल के सभी ट्रैकमेंटेनर का वरीयता मर्ज होने के बाद भी प्रमोशन का अवसर देने और रनिंग कर्मचारियों का लौंगआवर्स को कम करने का मांगे शामिल हैं.
रेल मंडल में बनेंगे 1400 क्वार्टर
मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि रेल मंडल में 1400 रेलवे क्वार्टर बनाने की योजना है. 400 ट्रैक मेंटेनर टू को ग्रेड वन भी बनाया जाएगा. आदित्यपुर से आसनबनी तक काम कर रहे कर्मियों को प्रारंभिक तौर पर टाटा में आवास आवंटन कि अनुमति दी जा सकती है. एक माह के बाद रिक्त आवास की संख्या के आधार पर बाकी स्टेशनों पर विचार किया जाएगा.
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में आरके मिश्रा, अनिल चौधरी, बीबी प्रसाद और देवाशीष केले मुख्य रूप से शामिल थे.