जमशेदपुर।
देवभूमि जगरन्नाथपुरी में आयोजित अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की 44 वीं वार्षिक बैठक एवं महासम्मेलन 25 से 27 नवंबर तक चली।बैठक मे पूरे देश के हर राज्य से प्रतिनिधि एवं सैन्य मातृशक्ति शामिल हुई,जहां पूरे वर्ष की गतिविधियों पर चर्चा एवं आगामी लक्ष्य निर्धारित किया गया। बैठक में संगठन के अग्रज राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष
एच् पी सिंह,राष्ट्रीय संगठन सचिव जेपी शर्मा,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कर्नल रंजीत सिंह , राष्ट्रीय सचिव अशोक कुमार छावड़ा,सैनिक संदेश के मुख्य संपादक कर्नल एल के तिवारी,सार्जेंट रमेश पांडेय,उपाध्यक्ष बी बी दास का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनरल वी के चतुर्वेदी ने कहा की पूर्व सैनकों के सम्मान के साथ-साथ उनके परिवारों और उनके आश्रितों के लिए सेवानिवृत्त जीवन में उनकी समस्याओं को हल करने के लिए अत्यधिक प्रयासों के साथ पुनर्वास की देखभाल करना संगठन की अहम् जिम्मेदारी है और हमारे संगठन के बच्चों को जिनके बच्चे हायर एजुकेशन में हैं उन्हें स्कॉलरशिप प्रदान किया जाता है।महा सम्मेलन का शुभारंभ उड़ीसा की सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर किया गया।बैठक मे ईसीएचएस एवं इंपैनलमेंट के विषय पर भी चर्चा की गयी एवं राष्ट्रीय एकता,सद्भाव और इसकी आंतरिक सुरक्षा के लिए एक संसाधन के रूप में पूर्व सैनिकों का उपयोग करना संगठन का उद्देश्य है। वार्षिक बैठक में विभिन्य राजयों जैसे बिहार,झारखण्ड,तेलंगाना,ओड़िसा,गुजरात एवं अन्य राजयों से पूर्व सैनिक एवं सैन्य मातृसक्ति शामिल हुई । जिसमें की अपने संगठन अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के माननीय अध्यक्ष नायक विनय यादव के नेतृत्व में अपने संगठन के 5 सदस्य एसपीओ वरुण कुमार नायक विनय कुमार नायक जितेंद्र सिंह हवलदार गौतम लाल सार्जेंट राजेश कुमार और तीन मातृशक्ति मैडम पूनम देवी वर्तमान मातृशक्ति अध्यक्ष मंजुला देवी और बीना यादव शामिल हुई।
यह बड़ी गर्व की बात है कि जमशेदपुर जिले में राष्ट्रीय बैठक में अपना कीर्तिमान हासिल किया यह 3 दिनों का बैठक बहुत ही उमंग उल्लास बढ़ा रहा इसमें अपनी राष्ट्रीय सारी इकाइयां का अहम योगदान रहा यह भी बड़ी गर्व की बात है की पूरे भारतवर्ष में 24 राज्यों में अपनी संगठन के सदस्य शामिल हुए ।
सबसे पहले आप सब की मेहनत लगन की वजह से जमशेदपुर जिले की राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा बहुत ही तारीफ की गई मंच पर आसीन सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा पूरे झारखंड की टीम को काफी जोशीला और उमंग भरा कह के हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बाकी राज्यों को झारखंड से प्रेरणा लेने की सीख दी।
इस बैठक में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के राष्ट्रीय अधिकारी गण, सुंदरगढ़ उड़ीसा के वर्तमान सांसद और चेयरमैन डिफेंस प्रोसीडिंग कमेटी के सदस्य श्री जुवाल ओराम तथा उड़ीसा के राज्यपाल माननीय प्रोफेसर गणेशी लाल उपस्थित रहे।इस बैठक में ईसीएचएस की तरफ से उपस्थित ब्रिगेडियर अग्रवाल ने अपने ईसीएचएस के बारे में जानकारी दी और सभी से सुझाव मांगे।
।मातृशक्ति की राष्ट्रीय प्रभारी मैडम पॉल भी इस सभा में उपस्थित थी जिन्होंने मातृशक्ति को जिले वाइज जल्द से जल्द गठन कर राज्य को भेजने का अनुरोध किया। इस बैठक की सबसे रोमांचक और अकल्पनीय पल तब आया जब हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जनरल चतुर्वेदी मंच से उठकर सीधे हमारे संगठन के संस्थापक वरुण कुमार के पास आएं और उनका हालचाल जाना।