जमशेदपुर : मानगो से नमाज पढ़कर घर घर लौटते समय गोली मारकर की गयी दानिश हत्याकांड में अदालत ने घटना के 5 आरोपियों को शनिवार को दोषी करार दिया है. दानिश मानगो नूर कॉलोनी का रहने वाला था. सजा के बिंदू पर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्र 5 जून को फैसला सुनाएंगे. घटना जमीन विवाद को लेकर घटी थी.
आरोपियों में डाबर उर्फ शहनवाज खान, शेख फैयाज, सरफराज आलम उर्फ छोटू, मो. सलीम उर्फ गुड्डू और मकसूद आलम उर्फ काला मकसूद शामिल है.
डाबर है जेल में
घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी डाबर अभी तक जेल में ही बंद है. शनिवार को डाबर कोर्ट में प्रस्तुत हुआ था जबकि बाकी आरोपियों की पेशी विडीयो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में हुई थी.
29 दिसंबर 2020 की है घटना
घटना 29 दिसंबर 2020 की है. घटना के दिन मानगो के आजादनगर रोड नंबर 13 से होकर दानिश नमाज पढ़कर अपनी स्कूटी से घर की तरफ जा रहा था. इस बीच ही स्कूटी सवार तीन लोगों ने उसे गोली मारी थी.