जमशेदपुर : कदमा के शास्त्रीनगर में हुई आलोक भगत हत्याकांड में पुलिस टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. घटना का खुलासा एसएसपी कौशल किशोर ने पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया. उन्होंने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण आलोक की हत्या छोटू बच्चा ने अपने साथियों के साथ मिलकर कराई है. पुलिस ने मामला का उद्भेदन महज 48 घंटे के भीतर ही कर दिया है. यह पुलिस टीम के लिए बड़ी सफलता है.
ये हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में छोटू बच्चा उर्फ आकाश सिंह, शास्त्रीनगर ब्लॉक नबर 4 का विशाल कुमार, पंकज साव, विकास सिंह और निर्मल कॉलोनी कदमा का शक्ति विभार शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 देशी कट्टा, एक जिंदा गोली और 3 खोखा घटनास्थल से बरामद किया है. गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
इनकी बनी थी टीम
आलोक भगत हत्याकांड में मुख्यालय 2 डीएसपी निरंजन कुमार तिवारी, सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार ठाकुर, कदमा थानेदार संजय सुमन, सोनारी थानेदार कुमार सरयू आदि शामिल थे.