जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी पोटास जंगल में करंट लगने से सोमवार की रात 5 हाथियों की मौत हो गई. घटना के बाद मामले को वन विभाग की ओर से दबाकर रखा गया था, लेकिन मंगलवार को ग्रामीणों की नजर हाथियों के शव पर पड़ गई. इसके बाद मामला उजागर हो गया.
पांच हाथियों में दो व्यस्क हैं जबकि तीन बच्चे हैं. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि हाई टेंशन तार की चेपट में आने से हाथियों की मौत हुई है.
सोमवार रात की है घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोमवार रात की ही है. बिजली विभाग की ओर से दूसरे दिन मंगलवार की सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर के 12 बजे तक बिजली काट दी गई थी.
गांवों में विचरण कर रहा था हाथियों का झुंड
पिछले 10 दिनों से 10 हाथियों का झुंड गांव में विचरण कर रहा था. इसकी जानकारी वन विभाग को भी गांव के लोगों ने दी थी. इस बीच हाथियों ने खेत के फसलों को भी खा गये थे और बर्बाद भी कर दिया था. गौरतलब है कि इसी माह चकुलिया में दो हाथियों की मौत करंट लगने से हुई थी.