जमशेदपुर : गर्मी छुट्टी को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से टाटा-रांची व अन्य जगहों से चलने वाली कुल 15 समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा 2 मई से ही की गई थी. इसके लिए रिर्जवेशन भी शुरू कराया गया था. अब रेलवे की ओर से अचानक से कुल 6 समर स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इससे उस ट्रेन में टिकट आरक्षित कराने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.
रेलवे की ओर से टाटा-पटना-टाटा (08183/08184) समर स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा भागलपुर-रांची-भागलपुर (08013/08014) समर स्पेशल ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है. इसी तरह से ईस्लामपुर-रांची-ईस्लामपुर (08623/08624) समर स्पेशल ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है.
रेलवे की ओर से नहीं दिया गया जवाब
आखिर रेलवे की ओर से कुल छह समर स्पेशल ट्रेनों को अचानक से क्यों रद्द कर दिया गया है इसका जवाब रेलवे की ओर से भी नहीं दिया गया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब समर स्पेशल ट्रेनों को रद्द करने का काम किया गया है.