जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिय सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 665वां नेत्र शिविर स्व. मधु अग्रवाल के पुण्य स्मृति में सोनारी निवासी महेश अग्रवाल के संयोजन में आयोजित नेत्र शिविर का शुभारंभ नेत्र रोगियों के जांच के साथ जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह ने यहां बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में किया, 110 नेत्र रोगियों के जांच में 33 नेत्र रोगी हायपर मैच्योर मोतियाबिन्द ग्रस्त थें। जिनका ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण रविवार 25 दिसम्बर को राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के ऑपरेशन थियेटर में नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. भारती शर्मा एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया जायेगा। आज जांच सत्र के दौरान शिविर संयोजक सोनारी निवासी महेश अग्रवाल के साथ उनकी पत्नी श्रीमती नीता अग्रवाल एवं बच्चे निखिल एवं निधि अग्रवाल शिविर में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने किया, अतिथियों का स्वागत राम मनोहर लोहिया नेत्राय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल ने किया। जांच सत्र के दौरान रेड क्रॉस कार्यकर्ता राकेश मिश्र, प्रकाश मिश्र, चन्दन कुमार, आशीष सिंह, विक्की कुमार, राधेश्याम कुमार ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।