जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 666वां नेत्र ज्योति महायज्ञ का आयोजन 7 से 10 जनवरी 2023 तक बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में आयोजित किया जायेगा। रेड क्रॉस के पेट्रन व शहर के जाने माने समाजसेवी स्व. के. के. सिंह के पुण्य स्मृति में आयोजित होने वाले नेत्र शिविर के साथ इस वर्ष के नेत्र शिविरों की ऋंखला की शुरुआत होगी, जिसमें 2023 में 40 नेत्र शिविरों के आयोजन का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें गर्मी के तीन महीनों में नेत्र शिविरों का आयोजन नहीं किया जायेगा। नेत्र ज्योति महायज्ञ-2023 के आयोजन के साथ ही जनवरी महीने में तीन नेत्र शिविरों का आयोजन होगा, जिसमें दूसरा नेत्र शिविर हाथी मार्का सरसो तेल उत्पादन करने वाली कम्पनी बी. पी. ऑयल मिल्स के सहयोग से 14 से 16 जनवरी तक 667वें नेत्र शिविर का आयोजन होगा, इसी कड़ी में तीसरा नेत्र शिविर टाटा स्टील समुह की कम्पनी टाटा पिगमेन्टस के संयोजन में 21 से 23 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा तथा चौथा नेत्र शिविर सत्यनारायण-मुरारी लाल भाउका की ओर से स्व. कलावती देवी भाउका-स्व. बैजनाथ भाउका के पुण्य स्मृति में 28 से 30 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा। इसी तरह फरवरी, मार्च तथा अप्रैल माह में 4-4 नेत्र शिविरों का आयोजन पूर्व निर्धारित है। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल तथा नेत्र ज्योति महायज्ञ-2023 के संयोजक विकास सिंह ने बताया कि 7 से 10 जनवरी तक आयोजित होने वाले नेत्र शिविर में ऑपरेशन सत्र का विस्तार कर पूर्व के लक्ष्यों को पूरा किया जायेगा ताकि अधिक से अधिक नेत्र रोगियों का ऑपरेशन किया जा सके, और मोतियाबिन्द के बैकलॉग को दूर किया जा सके। उन्होने बताया कि उम्र के साथ होने वाली इस बीमारी के प्रतिशत में लगातार वृद्धि तथा जिले में नेत्र शिविरों के आयोजन से अन्य समाजसेवी संस्थाओं द्वारा कागजी एवं विभागीय तकनीकी जटिलताओं के कारण पीछे हटने से कमी आयी है। उन्होने कहा कि चुकि जरुरतमंद लोगों के आंखों को रौशनी देने के उद्देश्य से रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम एवं राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान शुरु से खड़ी है, इसलिए इस कार्य को अपनी प्राथमिकता में हमेशा रखेगी।