जमशेदपुर,। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से आयोजित 671वां नेत्र शिविर आज नेत्र रोगियों के विदाई के साथ सम्पन्न हो गया। बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में स्व. शान्ती देवी सावा के पुण्य स्मृति में आयोजित नेत्र शिविर के अंतिम दिन जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. जे. एस. बेदी एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने नेत्र रोगियों की पट्टी खोलकर ऑपरेशन कराये आंखों की अंतिम जांच की, जिसके पश्चात शिविर संयोजक परिवार की ओर से सीमा सावा, जुगल सावा-रेणु सावा, सुनील सावा- सुनीता सावा, ललित चौधरी-रेणु चौधरी, दीपक सावा-शिल्पा सावा, अमन, रौशन, आस्था ने नेत्र रोगियों को काला चश्मा पहनाया, दवा प्रदान किया साथ ही नेत्र रोगियों को एक एक तौलिया-गमछा एवं रास्ते के लिए फल व खाद्य सामग्री प्रदान कर विदा किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस कार्यकर्ता दीपक शर्मा, राधेश्याम कुमार, आशीष सिंह, अशोक कुमार घोषाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। शिविर का संचालन करते हुए रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम का अगला नेत्र शिविर रेड क्रॉस के सहयोगी रहे जाने माने समाजसेवी स्व. कुलभूषण लाल जी छाबड़ा के पुण्य स्मृति में 18 से 20 फरवरी तक बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में आयोजित किया जायेगा।