जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया फैमिली ट्रस्ट, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 677वां नेत्र शिविर रचना हेल्थकेयर फाउण्डेशन के सहयोग से स्व. रचना नरेड़ी के पुण्य स्मृति में आज बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में शुभारंभ हुआ।
इसे भी पढ़ें :-Indian Railways : गोड्डा से खुलने वाली टाटा एक्सप्रेस सहित इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव
88 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की
स्व. रचना नरेड़ी की पुत्रवधु, पुत्री एवं पौत्र ने फीता काटकर जांच सत्र का शुभारंभ किया, जिसके पश्चात नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने 88 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की तथा मोतियाबिन्द ग्रस्त नेत्र रोगियों का चयन किया, जांच क्रम में 39 नेत्र रोगियों में मोतियाबिन्द पाये गये, जिनका चयन किया गया, इन नेत्र रोगियों का आवश्यक शारीरिक जांच करने के पश्चात उपयुक्त होने पर रविवार को ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह के साथ डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विवेक केडिया एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया जायेगा।
इसे भी पढ़ें :- Indian Railways : ट्रेनों में Pet Dogs को ले जाना चाहते हैं तो जान लीजिए नियम और बुकिंग की प्रक्रिया
सोमवार को ऑपरेशन कराय़े ने्त्र रोगि्यों को चश्मा मिलेगा
सोमवार को ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों को चश्मा, आवश्यक दवा व देखभाल सम्बन्धी जानकारी प्रदान कर विदा किया जायेगा। आज जांच सत्र के दौरान रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह के साथ राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश मिश्र, अशोक घोषाल, राधेश्याम कुमार, श्याम कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थें।