जमशेदपुर : शहर में छिनतई गिरोह के 8 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने 2 बाइक और 13 मोबाइल भी बरामद किया है. इसका खुलासा एसएसपी प्रभात कुमार ने मंगलवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया. उन्होंने कहा कि छिनतई गिरोह की गिरफ्तारी से कुल 8 से 10 मामले का उद्भेदन कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा उपद्रव के एक माह बाद चढ़ा राजनीति का पारा
मोबाइल दुकानदार को भी दबोचा
पुलिस ने इस दौरान उस मोबाइल दुकानदार को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है जो मोबाइल का लॉक खोलने का काम करता था. एसएसपी ने बताया कि बदमाशों के पास से पुलिस ने चेन और पर्स भी बरामद किया है.
दो गैंग था शहर में सक्रिय
एसएसपी का कहना है कि शहर में दो गैंग सक्रिय था. दोनों गैंग के बदमाश अलग-अलग घुमते थे और अकेली महिला को देखकर ही अपना निशाना बनाते थे. इस क्रम में साकची पुलिस ने तीसरे गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजा था.
गैंग का दो सदस्य सरायकेला का
गिरफ्तार 8 बदमाशों में से दो सदस्य सरायकेला जिले का है. ये छिनतई का काम नशा करने और बाइक में पेट्रोल डालकर घुमने के लिये करते थे. एसएसपी का कहना है कि ये सभी बदमाश हाल ही में जेल से जमानत पर छूटे हैं. अब नये मामले में सभी को गिरफ्तार कर लंबे समय तक जेल में रहे ऐसी योजना पुलिस बना रही है.
इन्हें किया गया है गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में बिष्टूपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह हरिजन बस्ती का प्रथम मुखी, बिष्टूपुर नार्दन टाउन का सौरभ बाग, बर्मामाइंस छठ घाट का लखन सिंह उर्फ लक्खू, मानगो वास्तु विहार का मनीष कुमार, बिरसानगर जोन नंबर 6 का नेल्सन डेविड, पश्चिम बंगाल करकरा का अकबर अंसारी को गिरफ्तार किया गया है.
आदित्यपुर के भी दो बदमाशों को दबोचा
शहर की पुलिस टीम ने घटना की जांच के दौरान ही सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर सतबहिनी धीराजगंज का रहनेवाला बाबुल कुमार, आदित्यपुर सालडीह बस्ती का जयप्रीत सिंह उर्फ रॉकी को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें : सर ! जेब में पैसा नहीं है कैसे करेंगे अंतिम संस्कार