जमशेदपुर : टेल्को थाना अंतर्गत झगड़ूबगान शिवमंदिर के पास रहने वाले 28 वर्षीय भीम रजक ने बुधवार की दोपहर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय घर में सिर्फ उसकी मां मौजूद थीं. छोटे भाई के बाजार से लौटने पर घटना की जानकारी हुई.
परिजनों के अनुसार, भीम ने साड़ी के सहारे पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या की. जब उसका छोटा भाई बाजार से लौटा, तो उसने दरवाजा बंद पाया और भीतर झांकने पर बड़े भाई को फंदे से लटका देखा. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जुटे और दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा गया. तत्काल एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने बताया कि भीम पिछले कुछ दिनों से काफी शांत था और किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करता था. वह पेशे से कार चालक था और अविवाहित था. आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. घटना की जानकारी मिलने पर टेल्को थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. भीम की असामयिक मौत से परिवार में कोहराममच गया है और मोहल्ले में शोक का माहौलहै.