जमशेदपुर :पूरे देश में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है. शहर की बात करें तो यहां पर मुख्य समारोह गोपाल मैदान में आदिवासी छात्र एकता की ओर से आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी की गई है. लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है. यहां पर आदिवासी संस्कृति की झलक लोगों को देखने को मिलेगी. इसके अलावा सीतारामडेरा के टाऊन हॉल में भी समारोह का आयोजन किया गया है.
विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी एकता मंच की ओर से शुक्रवार को मानगो में भव्य रैली भी निकाली गई. रैली के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई कि आदिवासी अब जाग गए हैं. वे भी एकजूट हैं. उन्हें कोई भी डिगा नहीं सकता है.