जमशेदपुर।
भाजमो बर्मामाईस मंडल की बैठक बरमामाइंस स्थित दासनगर में सम्पन्न हुई. बैठक में भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव एवं जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर राव उपस्थित हुए. बैठक में संगठन विस्तार, बूथ समिती निर्माण एवं स्थानीय समीती गठित करने पर विचार किया गया. सुबोध श्रीवास्तव ने मंडल के कार्यकर्ताओं को संगठन को निचले स्तर तक ले जाने और अधिक से अधिक संख्या में स्थानीय लोगों को संगठन से जोड़कर संगठन को सशक्त बनाने के लिए मार्ग-दर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं ने भाजमो का दामन थामा. सभी नए सदस्यों का माला पहनाकर अभिनंदन किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो बरमामाइंस मंडल अध्यक्ष दुर्गा राव, बबलू कुमार, राजकुमार सिंह, गणेश चंद्रा, उमेश दास, काशी दास, गुच्चु दास, पिंटु दास, प्रमोद दास, राज दास, सुरज दास, दिपक दास, संदीप दास, आनंद दास, सुनिता देवी, रंजु देवी, शीतल देवी सहित अन्य उपस्थित थे.