जमशेदपुर : करनडीह स्थित झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के विद्युत केंद्रीय भंडार में रखे ट्रांसफार्मरों में बुधवार की सुबह अचानक आग लग गई. आग की लपटें उठता देख बिजली विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. सबसे पहले कर्मियों ने खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ता देख आनन-फानन में इसकी जानकारी अधिकारियों को दी. इसके बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग को भी आग लगने की सूचना दी गई. मौके पर दमकल की एक गाड़ी पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : घाघीडीह सेंट्रल जेल में देर रात छापामारी, ढाई घंटे तक खंगाले गये सभी सेल
दूर से दिखाई दे रही थी आग की लपटें
लगभग एक से डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. दमकल कर्मी भी आग बुझाने के दौरान सतर्कता बरत रहे थे. संभावना जताई जा रही थी कि ट्रांसफार्मर में आग लगने से विस्फोट हो सकता है और जानमाल की क्षति भी हो सकती है. इसलिए एहतियात बरतते हुए आग को बुझाया गया. इस घटना में बिजली विभाग को काफी नुकसान हुआ है और दर्जन भर से ज्यादा ट्रांसफार्मर जल गए है. बता दें कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसे एक किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता था.