जमशेदपुर : आगामी 11 अक्टूबर को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का 81 वां जन्मदिन है. इसे सनराइज इवेंट मैनेजमेंट इंडिया के चेयरमैन सह भरत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष भरत सिंह के द्वारा बेहद ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस मौके पर उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवुड के मशहूर पार्श्व गायक कुमार सानू, शब्बीर कुमार, विनोद राठौर सहित कई जाने-माने गायक शिरकत कर चुके हैं. उसी तर्ज पर इस वर्ष भी भरत सिंह सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के अवसर पर संगीत संध्या का आयोजन करने जा रहे हैं. इसकी जानकारी देने उन्होंने एक प्रेस वार्ता में दी.
अमिताभ बच्चन के फिल्मों के गाए जाएंगे गाने
इस मौके पर उन्होंने बताया कि सनराइज इवेंट मैनेजमेंट इंडिया की ओर से अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर “मेरी आवाज ही पहचान है” गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस गीत प्रतियोगिता में केवल अमिताभ बच्चन के फिल्मों में गाय गए गानों को गाया जाएगा. प्रतियोगिता में कोई भी स्थानीय गायक हिस्सा ले सकते हैं. इसके लिए 10 अक्टूबर 2023 तक उनके साकची स्थित कार्यालय में आकर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है. उसमें से चुनिंदा कलाकारों को 11 अक्टूबर को महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के दिन आयोजित होने वाले गीत प्रतियोगिता के मंच पर गाने का मौका मिलेगा.
यह है पुरस्कृत राशि
इस प्रतियोगिता को जीतने वाले कलाकारों में प्रथम को 5000 रूपये, द्वितीय को 3000 रूपये और तृतीय को 2000 रूपये पुरस्कृत राशि दी जाएगी. साथ ही अन्य सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए 8328925275 और 9234970248 पर संपर्क किया जा सकता है.
स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मंच
श्री सिंह ने कहा कि हर वर्ष अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के दिन पर सनराइज इवेंट मैनेजमेंट इंडिया के द्वारा बॉलीवुड के लोकप्रिय पार्श्व गायकों को बुलाकर लोगों का मनोरंजन किया जाता है, पर इस वर्ष हमारा उद्देश्य स्थानीय कलाकारों को उचित मंच प्रदान कर उनके गायकी के हुनर को समाज के सामने प्रस्तुत करना है, ताकि उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिल सके.
ये थे मौजूद
इस अवसर पर भरत सिंह जी के साथ संजीव मिश्रा, राजेश सिंह, मोहम्मद सगीर, सत्यजित सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.