जमशेदपुर : परसुडीह से स्टेशन जाने वाला रोड पर मखदमपुर फाटक के पास जल्द ही पार्क का निर्माण किया जाएगा. फिलहाल इस जगह पर कचड़े का अंबार लगा रहता है. इसकी साफ सफाई स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी के नेतृत्व में कराई जा रही है. इस साफ-सफाई के दौरान जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष माणिक मलिक समेत इंडिया गठबंधन के नेता और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
गंदगी से मिलेगी निजात
बता दें कि परसुडीह के मकदमपुर फाटक के पास सड़क किनारे स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणों द्वारा यहां कचड़ा फेक दिया जाता था. इससे आस पास के क्षेत्र में यहां बीमारियों के फैलाव की आशंका बनी रहती है. साथ ही, कचड़े की बदबू के कारण राहगीरों को काफी परेशानी होती थी. इसे देखते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने इस जगह का समतलीकरण कराकर पार्क बनाये जाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही यहां साफ-सफाई भी शुरू कर दी गई है.
स्वच्छ वातावरण का लाभ उठा पाएंगे लोग
यहां पार्क बन जाने से लोग स्वच्छ वातावरण का लाभ उठा पाएंगे. पार्क में मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करने से लेकर आम जनता के लिए भी जिम की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. इस पार्क का शिलान्यास दुर्गा पूजा के बाद किया जाएगा. इससे पहले सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक ने भी अपने स्तर से इस जगह पर साफ-सफाई कराई थी, लेकिन उसके बाद दोबारा यहां कचरा फेक दिया जाता था. इससे लोगों को परेशानियां बढ़ जाती थी. इसी को देखते हुए स्थानीय विधायक ने नई पहल की है. इससे क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है.