Home » JAMSHEDPUR : टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में लगा एक सुरक्षाकर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप, चुनाव में शामिल होने वालों की होगी कोरोना जांच
JAMSHEDPUR : टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में लगा एक सुरक्षाकर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप, चुनाव में शामिल होने वालों की होगी कोरोना जांच
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनावी ड्यूटी में लगे एक कंपनी के एक सिक्यूरिटी सुपरवाइजर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। सुरक्षा कर्मी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद कंपनी में हड़कंप मच गया है। दरअसल, 31 जनवरी को यूनियन का चुनाव संपन्न हुआ था। इसमें टाटा स्टील सिक्यूरिटी के एक सुपरवाइजर की चुनाव के तीन दिनों के बाद अचानक तबीयत बिगड़ गयी। उनका जब टीएमएच में टेस्ट कराया गया तो वे कोरोना पोजिटिव पाये गये। उक्त सुपरवाइजर स्टीलेनियम हॉल में तैनात थे। वह काफी लोगों की संपर्क में भी आये थे। इधर, इसकी जानकारी मिलने के बाद कंपनी ने मतगणना के कार्य में लगे टाटा स्टील के एचआरएम के पदाधिकारी, यूनियन के सारे आला अधिकारी और कमेटी मेंबर समेत तकरीबन 350 से 400 लोगों के कोविड जांच के आदेश दे दिए गए है। प्रबंधन से जुड़े वैसे लोगों का भी टेस्ट होगा, जो उक्त चुनाव कार्य के दौरान वहां मौजूद थे। सुरक्षा विभाग से लेकर खाना बांटने वाले और पहुंचाने वालों का भी टेस्ट कराया जायेगा। फ़िलहाल चुनाव में लगे लोगों को आइसोलेशन में रहने की भी हिदायत दी गयी है। बताया जाता है कि चुनाव समिति के सारे सदस्यों को इसकी जानकारी कंपनी प्रबंधन की ओर से दे दी गयी है और उनका टेस्ट भी कराने की शुरुआत की जा रही है। टाटा स्टील की प्रवक्ता रूना राजीव कुमार ने बताया कि कोरोना का एक मामला सामने आया है, जो यूनियन के चुनाव कार्य में लगे थे।