Jamshedpur : टाटा-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस व टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस को फिर से शुरू करने की मांग को लेकर सिख समाज के लोगों ने मंगलवार को टाटा स्टेशन में धरना दिया। झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में विभिन्न गुरुद्वारा समिति सदस्य इस धरना में शामिल रहे। सरदार शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि सात दिनों के भीतर अमृतसर की ट्रेनें शुरू नहीं करने पर वे लोग रेल चक्का जाम करेंगे। इधर, ट्रेन चलाने की मांग पर स्टेशन निदेशक को चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। इधर, धरना में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी भी शामिल हुए और सिखों द्वारा ट्रेन शुरू किये जाने की मांग का समर्थन किया। मंगल कालिंदी ने कहा कि इनकी मांगे जायज है, दो ट्रेने पंजाब के लिए चल रही थी। कोरोना काल के बाद सभी स्थानों में बंद हुई ट्रेनें शुरू कर दी गई लेकिन रेलवे यहाँ के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा इन दोनों ट्रेनों को शुरू करने पर निर्णय लेना चाहिए ताकि लोगों को सहूलियत हो सके। उन्होंने भाजपा पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया।