Home » Jamshedpur : जेएनएसी क्षेत्र में पार्किंग व नक्शा विचलन कर बने भवनों की जांच के लिए हाईकोर्ट की तीन सदस्यीय टीम शहर पहुंची, विभिन्न स्थलों का लिया जायजा
Jamshedpur : जेएनएसी क्षेत्र में पार्किंग व नक्शा विचलन कर बने भवनों की जांच के लिए हाईकोर्ट की तीन सदस्यीय टीम शहर पहुंची, विभिन्न स्थलों का लिया जायजा
जमशेदपुर : शहर में 2011 के बाद जेएनएसी क्षेत्र में नक्शा विचलन कर बनाये गए भवनों और व्यवसायिक तरीके से पार्किंग वसूली को लेकर जमशेदपुर के राकेश झा ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसमे 12 सौ से ज्यादा भवन नक्शा विचलन कर बनाने और बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर दुकान और गोदाम बनाने का जिक्र किया गया था. इस पर हाई कोर्ट ने संज्ञान में लेते हुए टीम गठित की है. (नीचे भी पढ़ें)
इसके पहले चरण में 3 सदस्यीय टीम रविवार को जमशेदपुर पहुंची. इस टीम ने साकची आम बगान क्षेत्र के पार्किंग और भवनों का निरीक्षण किया. इस दौरान जेएनएसी के सदस्यों के अलावा याचिकाकर्ता राकेश झा भी मौजूद थे. टीम के सदस्य सुदर्शन श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि याचिकाकर्ता के शिकायत के आधार पर वस्तुस्थिति की जांच की जा रही. इसकी रिपोर्ट बनाकर कोर्ट को सौंप दी जाएगी.