Home » Jamshedpur : पुलिस जांच से बचने के लिए बाइक लेकर भाग रहा युवक ट्रक की चपेट में आकर घायल, टीएमएच में चल रहा इलाज, आक्रोशित लोगों ने किया NH-33 जाम
Jamshedpur : पुलिस जांच से बचने के लिए बाइक लेकर भाग रहा युवक ट्रक की चपेट में आकर घायल, टीएमएच में चल रहा इलाज, आक्रोशित लोगों ने किया NH-33 जाम
Jamshedpur : मानगो थाना अंतर्गत पारडीह चौक के पास पुलिस जांच से बचने के क्रम में बाइक सवार युवक ट्रक की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। आसपास मौजूद कुछ लोगों ने घायल युवक सुशील कुमार को इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है। सुशील का दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया है। इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। लोग पारडीह चौक में बनाये गए पुलिस चेक पोस्ट को वहां से हटाये जाने की मांग कर रहे थे। लोगों का आरोप था कि पुलिस जांच के नाम पर यहाँ सभी को परेशान करती है। घटना की सूचना पाकर ट्रैफिक डीएसपी प्रभारी कमल किशोर और मानगो पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मानगो पारडीह बस्ती निवासी घायल सुशील इलेक्ट्रिशन का काम करता है। वह बाइक से घर जा रहा था, उसी दौरान चौक के पास पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। बचने के लिए वह बाइक घुमाकर वापस भागने लगा इसी बीच वह सड़क पर गिर गया। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में युवक की बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया है। घटना के कारण एनएच-33 काफी देर तक जाम रहा। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोपहर 1 बजे आवागमन सामान्य हो सका। डीएसपी ने बताया कि इस चेक पोस्ट से गुजरने वाले लोगों की कोविड और हेलमेट जांच की जाती है।