जमशेदपुर : पोटका थाना क्षेत्र के पिछली गांव में फायरिंग कर युवक और कार का अपहरण करने के मामले में पुलिस को मात्र 12 घंटे में ही सफलता हाथ लग गयी है. इस मामले में पुलिस ने युवक और कार दोनों को बरामद कर लिया है. साथ ही दो बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा है. मामले में कुछ और लोग भी शामिल थे, जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चिटफंड के नाम पर 43.20 लाख की ठगी में पूर्णा को मानगो पुलिस ने बंगाल से दबोचा
जादूगोड़ा और मुसाबनी के हैं दोनों आरोपी
उलीडीह थाना प्रभारी विनोद टुडू के अनुसार मुसाबनी के लाटिया गांव का शंकर सेन माहली और जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के गोपालपुर लिपिघुट्टू गांव का राहुल कुमार उर्फ महली को गिरफ्तार किया गया है. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने अपह्त कार, दो बाइक और दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
राज भगत की बजाये दोस्त का कर लिया अपहरण
अपहरणकर्ताओं ने राज भगत के अपहरण की योजना बनायी थी, लेकिन उसका दोस्त राहुल कर्मकार पकड़ा गया था. राहुल से भी बदमाशों ने फिरौती की मांग की थी, लेकिन वह रकम नहीं दे सका. अंततः पुलिस जांच में ही आरोपियों तक पहुंच गयी और दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
इनकी बनी थी टीम
आरोपियों की गिरफ्तार के लिये मुसाबनी के डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, पोटका थाना प्रभारी विनोद टुडू, जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, गोविंदपुर थाना प्रभारी अमित कुमार, पोटका थाना के एसआइ जुगेश कुमार, जादूगोड़ा थाना के एसआइ मनोज कुमार, सकलदेव महतो, डुमरिया के एसआइ नवीन कुमार के अलावा पोटका, जादूगोड़ा और गोविंदपुर थाना के रिजर्व गार्ड और सशस्त्र बल की टीम बनी थी.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : रांची में 400 करोड़ की लागत से बने कैंसर अस्पताल व रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करेंगे सीएम हेमंत सोरेन