जमशेदपुर : गोविंदपुर के यशोदानगर में हाई टेंशन बिजली तार से गिरे आग के गोले से झुलसा अभिनव की हालत में थोड़ी सुधार जरूर आई है, लेकिन दवा का असर समाप्त होते ही वह कराहने लगता है. बेटे की हालत देखकर परिजनों का कलेजा मुंह को आ जाता है. 8वीं का छात्र अभिनव 6 जनवरी को श्री वैद्यनाथ महादेव शिव मंदिर यशोदा नगर मंदिर की मैदान में दोस्तों के साथ पतंग उड़ा रहा था. इस बीच ही तांबे की तार से बंधा पतंग हाई टेंशन तार में फंस गया था. इसके बाद आग का गोला बनकर अनुभव पर गिरा था. घटना में अनुभव बुरी तरह से झुलस गया था.
मदद को बढ़ रहे हाथ
बिजली तार से झुलसे अनुभव के माता-पिता आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं. ऐसे में लोगों को इसकी जानकारी मिलने पर परिजनों को मदद भी कर रहे हैं. इसी क्रम में समाजसेवी बंटी सिंह ने 10 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग किया है.
अभिनव ने मां से की बात
अस्पताल में गुरुवार को अभिनव ने अपनी मां से बात की. उसके पिता शशि पाण्डेय का कहना है कि हालत में थोड़ा सुधार आया है, लेकिन दवा का असर समाप्त होते ही वह कराहने लगता है. शरीर काफी जल गया है. परिजनों ने लोगों से अपील की है कि उनके पास तो रुपये नहीं है. मदद की आस में ही वे बैठे हुए हैं.