जमशेदपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कोरोना काल में तीसरी लहर का संभावनाओं को देखते हुए कोल्हान के अलग-अलग गांव में जाकर 100 कार्यकर्ता 500 गांव में जाकर लोगों की जांच करेंगे। जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर उनको डॉक्टर का परामर्श और दवा दिलाने का काम करेंगे। शुक्रवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने सोनारी थाना अंतर्गत दोमानी के पास बाबा तिलका मांझी बस्ती में जाकर पीटीईटी पहनकर थर्मल स्कैनिंग ऑक्सीजन लेवल का जांच के अलावे वैक्सीन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कला मंच के संयोजक अखिल कुमार ने बताया की जानकारी मिली थी दोमुहानी के पास बाबा तिलका मांझी बस्ती में कचरो का अंबार लगा हुआ है। गंदगी के कारण कोरोना या दूसरी बीमारी फैल सकती है। विद्यार्थी परिषद के द्वारा बाबा तिलका मांझी बस्ती से जांच अभियान का शुरुआत की गई। पहले दिन बस्ती के लगभग 100 लोगों का थर्मल स्कैनिंग, ऑक्सीजन लेवल का जांच कराया गया। इस दौरान सभी बस्ती वासियों को वैक्सीन लेने के लिए सलाह दी गई। जांच के दौरान गांव के मुखिया मौजूद थे।