जमशेदपुर : एमजीएम थाना अंतर्गत बड़ाबांकी के पास गुरुवार सुबह हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान बिरसानगर जोन नंबर-10 निवासी 43 वर्षीय राजेश सोरेन और बहरागोड़ा निवासी 34 वर्षीय अंजना महतो के रूप में हुई है. मृतक राजेश आस्था कंपनी में सिविल इंचार्ज के रूप में कार्यरत थे और अंजना भी वहीं काम करती थी.
मिली जानकारी के अनुसार दोनों सहकर्मी थे और एक ही स्कूटी से काम करने ही जा रहे थे. यह लोग जैसे ही बड़ाबांकी के पास पहुंचे तभी जमशेदपुर से ओडिशा जा रही पानी कोच बस ने इनकी स्कूटी को चपेट में ले लिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्कूटी बस में ही फंस गई, जिसे बस घसीटते हुए काफी दूर ले गया. बाद में तीन किलोमीटर आगे बस को बीच रस्ते में ही छोड़ कर चालक फरार हो गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के क्रम में दोनों की मृत्यु हो गई. इधर, पुलिस ने बस और क्षतिग्रस्त स्कूटी को जब्त कर लिया है. बस का चालक अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.