जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को चौक में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्कूटी सवार पिता और पुत्री की मौत हो गई, जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के अनुसार, हादसा तब हुआ जब जेम्को चौक पर अज्ञात भारी वाहन ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे पिता कृष्णा कुमार शर्मा (38) और उनकी बेटी अंजलि कुमारी (19) की मौके पर ही मौत हो गई. घायल विक्की कुमार (18) को पैर में चोट आई है और उसका इलाज जारी है. घटना के बाद तीनों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पिता-पुत्री को मृत घोषित कर दिया. विक्की कुमार घटना के बाद बेहोश हो गया था, जिस कारण उसे भी घटना की ज्यादा जानकारी नहीं हो सकी.
मृतकों में कृष्णा कुमार शर्मा, जो जोजोबेड़ा स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करते थे, और उनकी बेटी अंजलि कुमारी, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी, शामिल हैं. अंजलि को रांची में आयोजित MTS परीक्षा में शामिल होने के लिए जाना था. इसी सिलसिले में कृष्णा कुमार अपने बेटे विक्की के साथ रात 1 बजे के आसपास टाटानगर स्टेशन गए थे, लेकिन ट्रेन छूट जाने के बाद वे तीनों वापस घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.
घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है. पिता और बेटी की मौत से परिवार के अन्य सदस्य गहरे सदमे में हैं और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. इस हादसे ने परिवार को अपूरणीय क्षति दी है.