जमशेदपुर : शहर के एमजीएम थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के समीप खड़े ट्रेलर से गुरूवार की दोपहर एक बुलेट जा टकराई. इस दुर्घटना में बुलेट पर सवार तीन लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से एमजीएम अस्पताल में पहुंचाया गया. वहां दो महिला समेत तीन लोगों का इलाज चल रहा है. घायल में बाइक सवार पति, पत्नी और बहन है. (नीचे भी पढ़ें)
प्राप्त जानकारी अनुसार सेमनाथ मुर्मू अपने सुसराल गालूडीह बडामरा गांव से अपने घर पटमदा बारुडीह लौट रहे थे. तभी एमजीएम थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास उनकी बुलेट खड़े ट्रेलर से टकरा गयी, जिससे दंपत्ति समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों में पायल टुडू, रीना मंडी और सोमनाथ मुर्मू शामिल है. सभी का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.