जमशेदपुर : सिदगोड़ा पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार दोपहर एक यात्री ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार 6 लोग घायल हो गए. इसमें चालक भी शामिल है. घायलों को इलाज एमजीएम ले जाया गया है. (नीचे भी पढ़ें)
जानकारी के अनुसार सभी लोग मोहरदा विजया गार्डन से काम करके घर लौट रहे थे. उसी दौरान उल्टी दिशा से आ रही एक महिला स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में ऑटो ड्राइवर वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा, जिससे ऑटो पलट गया. परिणामस्वरूप छह लोग घायल हो गए. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि बाकी को मामूली चोटें आई है. फिलहाल, सभी घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.