जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के पास टाटा हाता मुख्य सड़क पर शनिवार देर शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दंपती की मौत हो गई. यह हादसा रेलवे इंजीनियरिंग कॉलोनी के पास उस समय हुआ जब स्टेशन की ओर आ रहा तेज रफ्तार हाइवा नो एंट्री में घुसकर बाइक सवार दंपती को पीछे से टक्कर मारते हुए एक पेड़ से जा टकराया. दंपती स्टेशन से परसुडीह की ओर जा रहे थे. हादसे के बाद हाइवा का चालक मौके से फरार हो गया. मृतक दंपती की पहचान नहीं हो पाई है, हालांकि उन्हें परसुडीह के प्रमथनगर का निवासी बताया जा रहा है. 
इसे भी पढ़ें : RANCHI : मोरहाबादी मैदान में लगा व्यापार मेला, 60 करागरों के लगे हैं स्टॉल
पीसीआर वैन ने भी नहीं की मदद
Video Player
00:00
00:00
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के समय पास से एक पीसीआर वैन भी गुजर रही थी, लेकिन उसने घटना के बाद किसी प्रकार की मदद नहीं की, जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि पीसीआर वैन मौके से गुजरा, लेकिन मदद करने के बजाए उसने अपनी राह पकड़ ली. स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि बर्मामाइंस की तरफ से रेलवे ओवर ब्रिज पर भारी वाहनों को नो एंट्री के समय में भी अवैध रूप से प्रवेश दिया जाता है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है. इस दुर्घटना में दंपति का हेलमेट भी चकनाचूर हो गया था, जो दुर्घटना की भयावहता को दर्शाता है.
इसे भी पढ़ें : WEST SINGHBHUM : पत्नी से छेड़खानी करने पर मौत के घाट उतारने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार
संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास से दी जाती है भारी वाहनों को एंट्री
स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर कड़ी आलोचना की और उचित कार्रवाई की मांग की. उनका कहना था कि स्टेशन गोलचक्कर संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास केवल हेलमेट चेकिंग होती है, जबकि यहां से अवैध तरीके से भारी वाहनों (खास कर तेल टैंकर) को रेलवे ओवेरब्रिज के रास्ते जाने की अनुमति भी दी जाती है, जो सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक है. वहां एक बोर्ड भी लगा है जिसमें साफ तौर पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लिखा हुआ है बावजूद इसके भारी वाहन वहां से चढ़ावा चढ़ाकर आवागमन करते हैं. इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया.