जमशेदपुर : गौ हत्या के मामले में पिछले छह माह से फरार आरोपी ईमरान इनामयत उर्फ सनकी को बुधवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर बिष्टूपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद से ही सनकी फरार चल रहा था. उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी निकला हुआ था. देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि वह घर पर आया हुआ है. इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया.
धतकीडीह का रहने वाला है सनकी
सनकी के बारे में पुलिस का कहना है कि वह बिष्टूपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह ईलाके का रहने वाला है. घटना में पहले भी कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. सिर्फ सनकी ही मामले में छह माह से फरार चल रहा था.