जमशेदपुर : पटमदा के माचा गांव के रहनेवाले प्रताप सिंह ने धोखे से जमीन हड़पने का एक मामला गांव के ही जाधव द्ता, मुरारी दत्ता, जाह्न्वी दत्ता और सोहन दत्ता के खिलाफ 4 दिसंबर 2013 को दर्ज कराया था. मामले में मयंक मलियाज की अदालत ने शुक्रवार को सुनवायी करते हुये सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. मामले में कुल तीन लोगों की गवाही हुई थी. मामले में बचाव पक्ष के अधिवक्ता प्रसन्नजीत कुमार थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पोटका में फिरौती के लिये हुआ था युवक का अपहरण, 12 घंटे में पुलिस ने किया मामले का उद्भेदन
कोर्ट में शिकायतवाद के बाद दर्ज हुआ था मामला
मामले को पहले वादी प्रताप सिंह कोर्ट में लेकर गये थे. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था. जुलाई 2013 में प्रताप ने देखा था कि जाधव दत्ता उनकी जमीन में खेती-बाड़ी कर रहा है. इसका विरोध करने पर जाधव ने कहा कि जमीन को उसने मुरारी दत्ता और जाह्न्वी दत्ता से सेल डीड में खरीदी है. आरोप लगाया गया था कि सभी ने गलत तरीके से जमीन को कब्जा लिया है. अंततः 10 साल के बाद कोर्ट में सभी आरोपी बरी हो गये.