Ashok Kumar
जमशेदपुर : पुलिस गिरफ्त से किसी आरोपी का भाग जाने की घटना नयी नहीं है. आए दिन इस तरह की घटनायें देखने को मिलती है. कुछ इसी तरह का एक मामला शुक्रवार की सुबह 10 बजे एमजीएम अस्पताल के इमरजेंशी में देखने को मिला. यहां पर शहर की पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर किसी मामले में न्यायिक हिरासत में भेजने के पहले मेडिकल के लिये लेकर आयी थी. इस बीच वह उल्टी करने का बहाना बनाकर पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें : नागाडीह मॉब लिंचिंग- 6 साल बाद भी जेल में हैं मुखिया राजाराम
एक किलोमीटर दूर पकड़ा गया
भागने वाला कैदी इतना सुस्त था कि वह एक किलोमीटर दूर सीतारामडेरा थाना इलाके में स्थित कोर्ट रोड पर ही पकड़ा गया. उसे लोगों के प्रयास से पकड़ा गया या पुलिस ने ही दौड़ लगाकर उसे दबोच लिया. इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है. इसके बाद पुलिस आरोपी को फिर से एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंची और मेडिकल कराने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रियाओं को पूरी कर रही है.
एक और केस होगा
पुलिस गिरफ्त से भागनेवाले आरोपी के खिलाफ अब थाने में एक और मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही है. आम तौर पर जब भी कोई आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार होता है तब वह कुछ दिनों के बाद पुलिस गिरफ्त में आ ही जाता है और उसपर एक और मामला दर्ज हो जाता है.
इसे भी पढ़ें : दूसरी जगह शादी तय होने पर प्रेमिका को जला दिया