जमशेदपुर।
सिविल कोर्ट के एसीजेएम के पेशकार दीपक कुमार (50) का निधन शुक्रवार की रात इलाज के क्रम में शहर के मेहरबाई अस्पताल में हो गया. दीपक के बारे में बताया गया कि वे साकची जेल चौक स्थित आवास पर अपनी पत्नी, माता के अलावा दो बेटी और एक बेटा के साथ रहते थे. वे कैंसर से पीड़ित थे. इस बीच उनका इलाज चेन्नई के एक अस्पताल और शहर के मेहरबाइ अस्पताल में चल रहा था. दीपक के करीबी साथियों ने बताया कि शुक्रवार की रात 10 बजे दीपक कुमार की कीमो थेरेपी चल रही थी. मेहरबाइ अस्पताल में परिवार के लोग पहुंचे हुये थे. इस दौरान ही उनकी मौत हो गयी. मौत की सूचना पाकर एसीजेएम की अदालत में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गयी. दीपक के निधन के बाद उनके कोर्ट के साथी उनकी व्यवहार कुशलता की चर्चा कर रहे हैं. वहीं परिवार के लोग पूरी तरह से टूट गये हैं. उनका अंतिम संस्कार शनिवार की शाम को कर दिया गया.