जमशेदपुर : झारखंड मौसम विभाग की ओर से चेतावनी दी गई है कि आदित्यपुर और जमशेदपुर में अगले तीन घंटे के भीतर हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. बारिश का पूर्वानुमान शाम 4.49 बजे से लेकर शाम 7.49 बजे के बीच दी गई है. इस बीच वज्रपात होने की भी संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग की ओर से लोगों को अगाह भी किया गया है.
किसानों को किया गया सतर्क
इस बीच मौसम विभाग की ओर से किसानों को भी सतर्क कर दिया गया है. उन्हें साफ कहा गया है कि मौसम के सामान्य होने तक वे अपने घरों से नहीं निकलें. बारिश के दौरान बिजली खंभों से दूर रहने और पेड़ के नीचे शरण नहीं लेने की चेतावनी भी दी गई है.