Home » जमशेदपुर : एडीएम ने शहर के दुकानदारों से कहा मास्क लगाएं, अभी चेतावनी दी जा रही है, दूसरे दिन से दुकान को कर दिया जाएगा सील, बनाए गए हैं 18 चेकिंग प्वाइंट
जमशेदपुर : एडीएम ने शहर के दुकानदारों से कहा मास्क लगाएं, अभी चेतावनी दी जा रही है, दूसरे दिन से दुकान को कर दिया जाएगा सील, बनाए गए हैं 18 चेकिंग प्वाइंट
जमशेदपुर : जिले के एडीएम नंदकिशोर लाल और सीसीआर डीएसपी अरविंद कुमार ने गुरुवार को शहर के साकची बाजार का जाएजा लिया। इस दौरान यह देखने का काम किया कि दुकानदार मास्क लगाकर दुकान पर बैठक रहे हैं या नहीं। पहले दिन सभी दुकानदारों को सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। इसके बाद मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बिन मास्क पकड़ाने पर 500 रुपये जुर्माना
एडीएम ने बताया कि बिना मास्क से पकड़े जाने पर शहर के लोगों से 500 रुपये का जुर्माना वसूल करने का काम किया जाएगा। इसके बाद उन्होंने छोड़ा नहीं जाएगा। कोरोनाकाल में लापरवाही बरतने का मामला भी दर्ज किया जाएगा।
शहर और गांवों में बनाए गए हैं 18 चेकिंग प्वाइंट
कोरोना का बढ़ता प्रकोप को देखते हुए शहर और गांवों में कुल 18 जगहों पर चेकिंग प्वाइंट बनाया गया है। इसमें शहर में 10 और गांव क्षेत्रों में 8 जगहों पर पुलिस जांच कर रही है। दुकानदारों से भी कहा गया है कि वे मास्क लगाकर आए और दुकान में भी पहनने का काम करेें।
24 घंटे में 18-19 केस आया है सामने
एडीएम ने कहा कि कोरोना का दूसरा चरण सामने आ गया है। शहर में भी इसका प्रभाव पड़ा है। 24 घंटे में 18-19 केस सामने आ रहे हैं। अगर इसी तरह से शहर के लोग और दुकानदार लापरवाह रहे तो कोरोना को पूरी तरह से हाथ-पैर पसारने में समय नहीं लगेगा।