जमशेदपुर।
जमशेदपुर जिला बार संघ के तदर्थ समिति के चेयरमैन लाला अजीत कुमार अम्बष्ठ के नेतृत्व में जमशेदपुर जिला बार संघ के तदर्थ समिति के अन्य सदस्य तापस कुमार मिश्रा, जयप्रकाश, त्रिलोकी नाथ ओझा के साथ वरीय अधिवक्ता अर्जुन सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, रंजन धारी सिंह, परमजीत कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार श्रीवास्तव, राजीव रंजन, अक्षय कुमार झा, संजीव रंजन परिहार, संजीव कुमार सिंह, संजीव कुमार झा, अमित कुमार मिथिलेश सिंह के साथ-साथ लगभग एक सौ से ज्यादा अधिवक्ता मौजूद थे. सर्वप्रथम प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन प्रधान जिला जज अनिल कुमार मिश्रा को दिया. उसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में कोर्ट फीस वृद्धि को वापस लेना, एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लागू करना, अधिवक्ता कल्याण कोष में राशि आवंटित करना, अधिवक्ताओं को भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन करना आदि शामिल हैं. उसके बाद सभी अधिवक्ताओं ने पुराने बार भवन में बैठकर यह निर्णय लिया कि आज शाम राज्य बार काउंसिल के द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा उसे पालन करेंगे.