Ashok Kumar
जमशेदपुर : द्रौपदी मुर्मू जब झारखंड की राज्यपाल थीं तब उन्होंने बादामपहाड़ स्टेशन को बांगरीपोषी स्टेशन से जोड़ने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल डीआरएम विजय कुमार साहू से की थी. अब द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बन गयी हैं. अब इस योजना को रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने की पूरी संभावना है. चक्रधरपुर रेल मंडल की बात करें तो डीआरएम की ओर से पूर्व में 434 करोड़ की योजना बनाकर मंजूरी के लिये प्रस्ताव भेजा गया है. इसमें अन्य तीन नई रेलवे लाइन भी शामिल है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शराब पिला व ठुमके लगा प्रेमी को मदहोश करने के बाद कर दी हत्या
ओड़िशा में है बादामपहाड़ और बारीपदा स्टेशन
बादामपहाड़ और बांगरीपोषी स्टेशन ओड़िशा राज्य में है. इसकी बीच की दूरी 35 किलोमीटर है. रेलवे की ओर से प्रस्ताव की मंजूरी मिलते ही रेलवे की ओर से काम शुरू कराया जायेगा. इस रेलखंड के यात्री तो द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही इस सपने को साकार होने की प्रतीक्षा में बैठे हुये हैं.

टाटा-बांगरीपोषी के बीच डबल लाइन की भी है योजना
टाटानगर से बांगरीपोषी स्टेशन के बीच डबल लाइन बिछाने की भी योजना रेलवे की ओर से बनायी है. इसकी अभी विभागीय स्तर पर कागजी प्रक्रियायें ही चल रही है. इसके लिये रेलवे लाइन किनारे अवैध रूप से बसी बस्तियों को अतिक्रमणमुक्त करने की जरूरत पड़ेगी. इसके लिये भी प्रक्रियाओं को अंतिम रूप देने का काम किया जा रहा है.
आधा दर्जन स्टेशन को जोड़ने की है योजना
रेलवे की ओर से नयागढ़ से लेकर बरसुन स्टेशन को भी जोड़ने की योजना बनायी गयी है. इसी तरह से बादामपहाड़ और गोरुमहिसानी स्टेशन को भी जोड़ने की योजना को अमली जामा पहनाने का काम किया जा रहा है. दोनों स्टेशनों को सीधे चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय से जोड़ने की पहल की जा रही है. छोटे-छोटे स्टेशन को जोड़ दिये जाने से वहां के रेल यात्रियों को इसका लाभ मिल सकेगा. उनके लिये रेल मार्ग काफी सुगम हो जायेगा.

जमशेदपुर के सांसद ने लोकसभा में भी उठाया था मुद्दा
जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो की बात करें तो उन्होंने इस मांग को छह साल पहले लोकसभा में भी उठाया था. टाटा-बादामपहाड़ के बीच डबल लाइन और पुरी के लिये नयी रेलवे लाइन की मांगों को जोरदार तरीके से रखा था. उनकी मांग को रेलवे की ओर से भी गंभीरता से लिया गया है और जोन स्तर पर दो साल के बाद इसके लिये 2019 में सर्वे भी कराया गया था. इसी मांग को ठीक दो साल के बाद पूर्व राज्यपाल सह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मार्च 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंडल के डीआरएम से भी की थी.
टाटा से बादामपहाड़ की दूरी है 75 किलोमीटर
टाटानगर स्टेशन से बादामपहाड़ के लिये अभी एक ट्रेन ही चला करती है और इसकी दूरी 75 किलोमीटर है. अगर बारीपदा को बादामपहाड़ स्टेशन से जोड़ दिया जाता है और दोहरीकरण का काम पूरा कर लिया जाता है तो इस रेलखंड पर नई ट्रेनों की भी शुरूआत हो सकती है.
चक्रधरपुर रेल मंडल की ओर से प्रस्ताव बनाकर मंजूरी के लिये रेलवे बोर्ड को पहले ही भेजा गया है. इसके लिये 434 करोड़ रुपये का प्राक्कलन तैयार किया गया था. इसमें कई नई रेलवे लाइन बिछायी का कार्य भी शामिल है. मंजूरी मिलने के बाद ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा.
-विजय कुमार साहु, तत्कालीन डीआरएम, चक्रधरपुर रेल मंडल.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जगुवार में पोस्टेड बागबेड़ा के अमन ने डालटनगंज में लगाई फांसी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप