जमशेदपुर।
मानगो में रविवार रात महिला से अभद्र व्यवहार किये जाने का मामला तूल पकड़ लिया. इसे लेकर उलीडीह थाना का सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने घेराव कर दिया. भाजपा कार्यकर्ता थाना के एसआई पर भाजयुमो के जिला महामंत्री दीपक तिवारी की पिटाई करने का आरोप रहे हैं. इस दौरान उलीडीह थाना के मेन गेट को बंद कर पुलिस प्रशासन हाय-हाय की नारेबाजी की गई. मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष गुंजन यादव भी पहुंचे और थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग की. इधर गुस्साए कार्यकर्ताओं ने मुख्य सड़क को भी जाम कर दिया. भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि रविवार की रात थाना क्षेत्र के कालिकानगर निवासी एक महिला अपने पति के साथ स्कूटी सीख रही थी. उसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने फब्बतियां कसीं. महिला ने युवक को ऐसा करने से मना किया तो बदमाशों ने धमकी दी. महिला ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. जब परिजन बदमाश के घर गए तो उसके घर वालों ने महिला के साथ मारपीट करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिये. पीड़िता थाना में शिकायत करने पहुंची तो उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया. इस दौरान मानगो थाना के एसआई शशि भूषण उलीडीह थाना पहुंचे लेकिन कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की कर उन्हें भगा दिया. इसके बाद मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार और आजादनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार वहां पहुंचे हैं. वे कार्यकर्ताओं को समझा कर जाम हटाने को कह रहे हैं, लेकिन कार्यकर्ता वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं.
भाजपा कार्यकर्ता के साथ की गई मारपीट
गुंजन यादव ने बताया कि जब पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो पीड़िता ने भाजपा कार्यकर्ताओं से संपर्क किया. भाजयुमो के जिला महामंत्री और भाजपा कार्यकर्ता थाना पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की. इसी बीच मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने जिला महामंत्री की पिटाई कर दी. इसमें भाजयुमो के जिला महामंत्री दीपक तिवारी और गौरव राय को चोट लगी. इधर मामले को लेकर थाना प्रभारी विनोद टुडू ने कहा कि छेड़खानी की शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है. जहां तक पिटाई की बात है, वह गलत है.