जमशेदपुर : कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में सोमवार की देर रात एक डॉक्टर से मारपीट का मामला सामने आया है. इससे देखते ही देखते अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. वहीं इस घटना के विरोध में चिकित्सक हड़ताल पर बैठ गए. इस दौरान देर तक हंगामे का भी दौर चला. हालत यह रही कि अस्पताल में सभी इधर-उधर इधर- उधर भागने लगे. तभी मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह से मामले को शांत कराया. हमले में घायल चिकित्सक का नाम डॉ कमलेश बताया जा रहा है.
यह है मामला
बताया जाता है कि सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के देवनगर निवासी दीपक प्रधान ने अपनी 4 वर्षीय पुत्री अनु प्रधान को सोमवार को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था. उसकी इलाज के क्रम में मौत हो गयी. इससे बच्ची के परिजन देखते ही देखते आक्रोशित हो गए. परिजन डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति ने आइसीयू वार्ड में तैनात डॉक्टर से मारपीट की घटना को अंजाम दे डाला.
डॉक्टरों ने काम-काज किया ठप्प
इधर घटना के बाद मंगलवार को भी एमजीएम अस्पताल के डॉक्टरों ने अपना काम-काज ठप्प रखा. इस दौरान इमरजेंसी सेवा को छोड़कर सभी तरह के इलाज से खुद को डॉक्टरों ने अलग कर लिया है. सभी अस्पताल के अधीक्षक के कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठते हुए सुरक्षा और इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं.